Tuesday, May 1, 2012

सीडीएलयू में शुरू होंगे दस नए कोर्स!

अपने किसी कार्यों में जुटे हुए लोग जो नियमित तौर पर पढ़ाई नहीं कर पा रहे, उनके लिए अच्छी खबर है। पढ़ाई करने के इच्छुक लोगों को घर बैठे पढ़ाई के लिए मौका मिलेगा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय दूरवर्ती (डिस्टेंस ) शिक्षा माध्यम से 10 नए कोर्स शुरू करने पर विचार कर रहा है। डिस्टेंस ब्रांच ने नए कोर्सों के संदर्भ में पत्र भेजकर संबंधित विभागों से टिप्पणी मांगी गई है। विभागों की सहमति के बाद अप्रूवल के लिए शैक्षणिक परिषद में प्रस्ताव रखा जाएगा। 


नए कोर्सों की शुरू हुई प्रक्रिया कई चरणों की कार्यवाही के बाद सिरे चढ़ेगी। उम्मीद है कि नए शैक्षणिक सत्र में डिस्टेंस माध्यम में कुछ नए कोर्सों को अनुमति मिल भी जाए। 

डिस्टेंस से जिन नए कोर्स शुरू करने पर विचार चल रहा है, उनमें स्नातक व स्नातकोत्तर के अलावा कुछ पीजी डिप्लोमा कोर्स भी हैं। इनमें आपदा प्रबंधन, एमए हिंदी, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, एमकॉम हैं। इसके अलावा प्रबंधन के क्षेत्र में स्नातक (बीबीए) तथा एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स में मानवाधिकार, रिटेलिंग, ग्रामीण विकास व टीचिंग ऑफ इंग्लिश के विषय शामिल हैं। 

सीडीएलयू में फिलहाल डिस्टेंस से जो कोर्स करवाए जाते हैं उनमें इंग्लिश में एमए, दो वर्षीय पाठ्यक्रम इन एमए एजुकेशन, एमए मास कम्युनिकेशन, एमएससी कंप्यूटर साइंस, सेमेस्टर सिस्टम से एमबीए हैं। वहीं तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में एमसीए, बीसीए, बीए मास कम्युनिकेशन, बीए व बीकॉम तथा एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में व्यवसाय प्रबंधन, मास कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन तथा कंप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी विषय के कोर्स शामिल हैं। उक्त विभिन्न विषयों में डिस्टेंस से लगभग 1100 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।